इस Post में मै आपको Cost Centre का एक Basic Use बताने वाला हु। हालाकि Cost Centre जो है उसका Advance Use भी होता है और जो advance use होता है वो बडी-बडी कम्पनी में होता है। जहा पर अलग-अलग Branches होती है जहा पर बडे-बडे Project पे काम होते है। वहा पर Cost Centre का प्रयोग होता हैं।


https://shatotorial.blogspot.com/2021/01/cost-centre-and-cost-category-in-tally-in-hindi.html


लेकिन Cost Centre का Basic Use भी हम कर सकते है मान लिजिए आप कही पर Accounting का काम कर रहे है तो वहा पर Cost Centre का एक Basic प्रयोग भी किया जाता है तो फिलहाल इस Post में Cost Centre का Basic Use जो होता है वो बताउंगा।


What is Cost Centre - Cost Centre Kya hai?


Cost Centre का मतलब होता है खर्चो को divide (बांटना) करना। मान लीजिए कही पर एक Project पर Work चल रहा है और हमने किसी को 50000 रुपये दिये तो 50000 रुपये कहा-कहा पर लगे। कौन-कौन से खर्चे हुए, उन खर्चो में अलग-अलग रुपये जो भी लगे उनको divide करना Cost Centre कहलाता हैं। 

Example:

मान लिजिए हमारी एक कम्पनी है उसमे 5 Employee है जो काम कर रहे है और जो 5 employee जो काम कर रहे उनकी Salary 50000 रुपये सबकी मिलाकर 50000 रुपये pay कर दिये। तो किसको कितने रुपये pay किये तो ये हम Cost Centre में manage कर सकते हैं। 

Question 1. 80000 Rs. Salary Paid to Employees

SR Item Name Price
1 Ravi 20000
2 Aslam 15000
3 Harsh 15000
4 Ajay 10000
5 Anand 10000
6 Salman 10000
Total 80000

Question 1. 5000 Rs का Grocery सामान खरिदा।

SR Item Name Price
1 Sugar 800
2 Oil 1500
3 Rice 600
4 Nirama Soap 200
5 Surf Excel 280
6 Lal Mirch 400
7 Haldi 500
8 Thaniya 220
9 Tea 300
10 Tomato Ketchup 200
Total 5000


To Enable Cost Centre and Cost Category in Tally Prime.

Tally में Cost Center को Active करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को follow करना होगा.
  • STEP: 1- सबसे पहले Company -> Features (F11) के option पर click करे।

Tally में Cost Category Option को कैसे Active करे?

  • STEP: 1- सबसे पहले Master -> List of Master में Show more पर click करे।

Cost Category
  • Step 2: फिर Cost Category को Activate करने के लिए Cost Category पर Enter key प्रेस करें।
  • Step 3: Cost Category को Activate C: Create New को select करें।

Tally में Cost Center कैसे बनाये? 

  • STEP: 1- Tally में Cost center एंट्री के लिए सबसे पहले आप Gateway of tally में जाये और Master में जाकर click करे।
  • STEP: 2- Master में आपको Cost Center दिखाई देगा आप simply उस पर click करे. Then Cost center को create करने के लिए Create के option में click करे।