Header Ads Widget

Responsive Advertisement

What is LibreOffice Writer in Hindi | LibreOffice Writer क्या हैं?

LibreOffice में आज Series के अध्याय में हम आपको बताएंगे की LibreOffice Writer क्या हैं, LibreOffice Writer के Element, LibreOffice के Components और वर्ड प्रोसेसर (Writer) के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या हैं। 

https://www.shatishtutorial.com/2021/06/what-is-libreoffice-writer-in-hindi.html
What is LibreOffice Writer in Hindi

What is LibreOffice Writer - LibreOffice Writer क्या हैं?

MS Office के MS Word के जैसा LibreOffice में LibreOffice Writer के नाम से प्रोग्राम होता है LibreOffice Writer एक Word Processor है। इसका Extension Name .ODT होता है। जबकि LibreOffice के सभी Program .ODF Format में ही Save होते हैं।

"Word Processor एक Application Software होता है जो User को Text Type करने, Format करने तथा Manipulation करने की सुविधा देता है।"

Word Processor का उपयोग मुख्य रूप से कार्यालय में पत्राचार के लिए होता है MS Word, Word Star, Word Perfect, Professional White, MultiMate तथा LibreOffice Writer इत्यादि। कुछ लोकप्रिय Word Processor के उदाहरण हैं 

जब हम LibreOffice को Open करते हैं तो एक साथ विंडो पर 6 Application दिखाई देती है जिसमें पहला Writer होता है 👇

LibreOffice

LibreOffice Writer Element

LibreOffice Writer Element

Application Icons

यह किसी Active Application को दर्शाता है जब हम किसी Application Icon पर Click करते हैं तो एक Control Menu प्रदर्शित होता है। जिसमें निम्नलिखित विकल्प होते हैं। Minimize, Maximize, Restore Down, Close.

  • Title Bar

यह Bar Application Window में सबसे ऊपर 360* अवस्था में स्थित होता है जो Application Name, Application Icon , File Name तथा Control Button को प्रदर्शित करता है।

यदि हम File को Save नहीं किये रहते हैं तो Title Bar में Untitled 1 हुआ लिखा रहता हैं। लेकिन जैसे ही हम File को Save करते हैं तो Untitled 1 की जगह पर उस File का नाम प्रदर्शित होने लगता है

Control Button: यह Title Bar के Right Side में स्थित होता है इसकी संख्या तीन होती है।

Minimize Button Alt + Spacebar + N
Minimize Button / Restore Button Alt + Spacebar + X
Close Button Alt + F4

  • Minimize Button 

इस बटन पर क्लिक करने पर एक्टिव विंडो एक बटन के रूप में डांस बार पर स्थित हो जाता है।

  • Minimize Button / Restore Button

Application Window के Size को बड़ा करने तथा अधिकतम Size से पुनः उसकी पिछली Size में वापस आने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

जब विंडो अपने कार्यक्रम साइज में प्रदर्शित होता है तो Title Bar पर Restore Button तथा जब विंडो अपने निम्न Size में प्रदर्शित होता है और Title Bar Maximize प्रदर्शित होता है। Maximize Button स्क्रीन पर उपलब्ध Space को Application Window  से भर देता है

  • Close Button

Application Window को बंद करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है

  • Menu Bar

यह Title Bar के नीचे 360* अवस्था में स्थित होता है जिसमें लिब्रे ऑफिस में प्रयोग होने वाली सभी  Menu को दर्शाता हैं। Menu Bar को सक्रिय करने के लिए Alt + F बटन का प्रयोग किया जाता है

  • Standard Toolbar

यह पहला टूल बार होता है इस बार में अक्सर प्रयोग होने वाले कमांड दिए गए होते हैं। 

  • Formatting Toolbar

Document को Formating करने से संबंधित Command इसमें दिए गए होते हैं इनका प्रयोग Document को खूबसूरत व आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।

  • Ruler Bar

Ruler Document Window में ऊपर की ओर तथा बाएं ओर स्थित होता है, तथा इसका प्रयोग Document के Layout को निर्धारित करने के लिए किया जाता हैं। इसका प्रयोग Tab Indent तथा Margin को निर्धारित या परिवर्तन करने के लिए किया जाता है।

  • Cursor

इस Inflection Point भी कहा जाता है। इसका उपयोग कर्सर को Control करने के लिए किया जाता है

  • Scroll Bar

Window के सबसे नीचे तथा दाहिनी ओर क्रमशः Horizontal and Vertical Scrollbar स्थित होते हैं। जिनका उपयोग फाइल के उन हिस्सों को देखने के लिए किया जाता है जो ओपन विंडो में दिखाई नहीं देते हैं।

  • Status Bar

Status Bar Application Window के सबसे नीचे 360* अवस्था में स्थित होता है, तथा इसमें Opne Docuement से संबंधित विभिन्न इंफॉर्मेशन जैसे- Line Number, Page Number, Character Number इत्यादि दिखाई देता है

  • Zoom Slider

यह Status Bar के Right Hand Side में स्थित होता है। जो पेज की Size को घटाने व बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं। LibreOffice Writer को Minimize 20%  तथा Maximum 600%  तक Zoom किया जा सकता है।

Important Feature of Word Processor
(वर्ड प्रोसेसर के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं)

  • Master

Typewriter की तुलना में Word Processor तेजी से Text को Type करने तथा Edit करने में हमारी सहायता करता है, क्योंकि अशुद्ध Type किए गए शब्दों को सुद्ध करने के लिए उस Page को फिर से Type करने की आवश्यकता नहीं होती है। Word Processor Text  को Copy करने की भी सुविधा देता है।

अतः सामान Text को बार-बार Type करने की आवश्यकता नहीं होती है। परिणामस्वरूप Typing में लगने वाले समय की बचत होती है। 

  • Formatting

किसी डॉक्यूमेंट को खूबसूरत व आकर्षक बनाने के लिए Word Processor कई Tools उपलब्ध कराता है जैसे- Bold, Italic, Underline, Subscript, Specific Symbol इत्यादि। 

  • Spelling & Grammar

वर्ड प्रोसेसर किसी दो कमेंट में मौजूद शब्द एवं व्याकरण संबंधी अशुद्धियों को चेक करने तथा उन्हें ठीक करने के लिए Spelling & Grammar नामक एक टूल उपलब्ध करता है।

Note- स्पेलिंग में गलती होने पर Text के नीचे और Red Line तथा Grammar में गलती होने पर Text के नीचे Green Line प्रदर्शित होती है।

  • Task Automation / Auto Currect

Writer में Text को Type करते समय ही Typing में अक्सर होने वाली गलतियों को स्वयं ही ठीक कर देता है, जो Task Automation या Auto Currect के नाम से जाना जाता है। 

  • Mail Marge 

Writer में Mail Marge नामक एक टूल उपलब्ध करता है। जिसका उपयोग उस प्रकार के Latter या Envelope को बड़ी संख्या में Print करने के लिए किया जाता है।

जिनमें Text तो एक समान होते हैं पर कुछ इंफॉर्मेशन जैसे- पत्र के धारक का नाम, उसका पता इत्यादि। भिन्न-भिन्न होते हैं। इस प्रकार Mail Marge द्वारा हजारों पत्रों में Type किये जाने वाले एक समान Text के Typing में लगने वाले परिश्रम व समय दोनों की बचत हो जाती है। 

इस पोस्ट में हमने आपको बताया LibreOffice Writer क्या हैं, LibreOffice Writer के Element, LibreOffice के Components और वर्ड प्रोसेसर (Writer) के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या हैं। इसके पिछली वाली Lesson में जाना लिब्रे ऑफिस का परिचय।

अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और Tally Prime की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook PageTelegram को  Like 👍 करें।

Post a Comment

0 Comments