Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bank Account Group in Tally in Hindi

बैंक खाते का अर्थ - Meaning of bank account.

“एसा खाता जिसमे हम पैसा जमा करवाते है और जरुरत पडने पर निकलवाते है। जिसमे हम कभी भी लेन-देन कर सकते है।” 

बैंक खाते के प्रकार - Types of Bank Account

Bank Account दो तरह के होते है-
  1. Bank Saving Account (बैंक बचत खाता)
  2. Bank Current Account (बैंक चालू खाता)
अब इन दो के अलावा भी बैंक के दुसरे Account हो सकते हैं। जैसेFD Account, RD Account, OD Account, OCC Account, Loan Account लेकिन ये बैंक Account नही होते है। 

बचत खाते और चालू खाते में क्या अंतर है?

Saving Account Current Account
1. Saving Account किसी Individual Person यानि किसी व्यक्ति के नाम पर होता है। मान लिजिए आप किसी कम्पनी का Accounting का वर्क करते है और उसका Proprietor (मालिक) का नाम है। Sujeet तो Saving Account जो है उसंके Personal नाम से होगा Sujeet के नाम होता है।  1. Current Account फर्म के नाम पर होता है जिस कम्पनी का काम कर रहे है। मान लिजिए उस कम्पनी का नाम है। Sujeet Trading Company तो Current Account भी Sujeet Trading Company के नाम से होगा। 
2. Saving Account में पैसा जमा करवाने की एक limit होती है। बचत से ज्यादा पैसा जमा करवाने पर income tax का Notice आ सकता है।  2. लेकिन Current Account में आप कितना भी पैसा बैंक में जमा करवा सकते है। अपने Business Transition के According यानि आपके बिजनेस में ज्यादा पैसा आता है तो आप ज्यादा जमा करवा सकते है, और कम आता है तो कम करवा सकते है। 
3. Saving Account पर हमे ब्याज मिलता है। पर 3. Current Account में जो भी पैसे जमा होते है तो उन पर ब्याज नही मिलता।
4. Saving Account में बैंक के व्दारा पासबुक दी जाती है। और 4. Current Account में बैंक पासबुक के स्थान पर Bank Statement दिया जाता है। 

Bank Account Group में कौन-कौन से Ledger बनेंगे। 

किसी भी बैंक Saving Account हो या Current Account उसका Ledger हमेसा Bank Account के ग्रुप में बनाया जाता है चाहे वो SBI Bank, PNB Bank, UBI Bank या कोई भी दुसरी बैंक हो।

मान लिजिए किसी का SBI Bank में Saving Account है तो Ledger बनाना चाहिए SBI Bank Saving Account. और SBI Bank में Current Account है तो Ledger बनना चाहिये SBI Bank Current Account और दोनो का ग्रुप होगा Bank Account और Ledger बनाते वक्त Additional Details जो पुछता है। 

जैसे- Account Number, IFCA Code, Bank Name, Bank Address तो ये भी आपको जरुर डाल देना चाहिए। 

यह भी पढे: Indirect Expenses Group in Tally

Nature of the Group

आपका चाहे किसी भी बैंक में अकाउंट हो वो चाहे सेविंग अकाउंट  या करंट अकाउंट हो अगर उसमे पैसा जमा करवाते है तो वो पैसा हमारा है। हमारी सम्पत्ती है उन पैसो पर हमारा अधिकार है इसलिए बैंक अकाउंट का Nature होता है वो Assets का Nature होता है वो बैलेंस शीट के एसेट्स की तरफ में बैंक अकाउंट के ग्रुप में दिखाइ देता है।  

Post a Comment

0 Comments