Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bank OD OCC Account in Tally Prime


जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था कि बैंक में Saving Account और Current Account के अलावा भी दुसरे भी Bank Account होते है और उन्ही में से एक है Bank OD Account जिसे हम Bank OCC Account भी कहते है।

OD Account Group में कौन-कौन से ledger बनते है। 

  • Tally में दो Group होते है जिनका एक ही मतलब एक होता है। Bank OD Account और Bank OCC Account तो इन दोनो में से कोई भी Group Select कर सकते है।
  • Bank OD Account का मतलब होता है। Bank Overdraft Account और Bank OCC का मतलब होता है Bank Open Cash Credit.
  • ये दोनो Account Loan की तरह ही होते है लेकिन Loan Account और OD Account में बहुत फर्क होता है। 

Difference Between Bank OD Account and Loan Account
बैंक OD खाते और Loan खाते में अंतर?

OD Account Loan Account
1. Bank OD A/c: मान लिजिए बैंक व्दारा पैसा प्रयोग करने के लिए एक Limit दी जाती है। जैसे- 1 लाख रुपये. 1. Bank Loan A/c में बैंक व्दारा जो पैसे दिये जाते है उसे Loan कहते है। मान लिजिये इसके भी 1 लाख रुपये।
2. Bank OD A/c: में जब तक 1 लाख रुपये में से 1 रुपया भी प्रयोग नही करते है तब तक 1 रुपया भी ब्याज नही लगता है। 2. Bank Loan A/c में आप चाहे 1 पैसा प्रयोग करें या ना करें। ब्याज लगना उसी दिन से सुरु हो जाता है जिस दिन आपका Loan हुआ है।
3. Bank OD A/c: जितना भी पैसा प्रयोग करोगे उतने ही रुपये पर ब्याज लगता है और उतने ही रुपये वापस लौटाने होते है। 3. जबकि Bank Loan A/c में 1 लाख रुपये पर पुरा ब्याज लगता है और 1 लाख रुपये ही वापस लौटाने है।
4. Bank OD A/c: में ये महिने की कोई भी किस्त नही होती है। आप चाहे जितने रुपये निकलवा सकते है चाहे जितने रुपये चाहे जब जमा करवा सकते है। 4. जबकी Bank Loan A/c में हर महिने की एक Fixed Statement होती है जो आपको time पर जमा करवानी पडती है।

Bank OD में कौन-कौन से Ledger बनते है?

  • आप की किसी भी Bank में OCC Limit है या OD Limit हो चाहे वो HDFC Bank, SBI Bank, Axis Bank, IDBI Bank या कोई दुसरी Bank हो तो उसका Ledger Bank OD Account के Group में बनता है.

    जैसे- मान लिजिए आपकी SBI Bank से OCC Limit है तो Ledger बनेगा SBI Bank OD Account. इसका Group हो जएगा Bank OD Account. 
  • अगर आपका किसी भी bank का Credit Card लिया है तो Credit Account का भी Ledger bank OD Account बनता है चाहे वो SBI Bank, HDFC Bank या कोइ दुसरी भी बैंक हो सकती है। अगर आपने Credit Card लिया हुआ है तो इसका Ledger बनेगा SBI Bank Credit Card Account. 

Nature of OD OCC Account Group

अगर किसी ने Bank से OCC Limit ले रखा है और वो उस Limit को प्रयोग कर रहा है तो जो भी पैसे का प्रयोग कर रहा है वो पैसे वापस उस Bank को लौटाने पडते हैं। 

इस तरह से Bank OD Account का Nature है वो होगा Liability. क्योंकि ये हम पर Liability है जो पैसे Limit से प्रयोग किये है हम पैसे को वापस करने है। 

Post a Comment

0 Comments