Cash in Hand Group

Cash in Hand ग़्रुप में केवल Cash का ही ग्रुप बनता है और ये पहले से बना होता है, अपको बनाने की जरुरत नही पडती है। 90% Cash का लेजर इस्तेमाल किया जाता है। 10% बहुत से Accounted Cash in Hand Group में काम में आने वाला लेजर जिसका नाम है Petty Cash और Petty Cash का लेजर Cash in hand के ग्रुप में बनता है।

What is Petty Cash?

मान लिजिए एक बहुत बडी कम्पनी है जहा पर जो भी पैसा आता है वो सीधा बैंक खाते में ही आता है। कैस में रुपये प्राप्त ही नही होते है। अब कम्पनी में खर्चे ऐसे होते है जिसके लिए हमे कैस देने पडते है जबकी कम्पनी में Cash balance आता ही नही तो इस condition में कम्पनी का मैनेजर Accountant को अगले एक महिने में होने वाले खर्चे के लिए कुछ नकद रुपये देता है। जिसे Petty Cash कहते है। 

Nature of Cash in Hand

जो भी Cash Balance हमारे पास हमारी कम्पनी में होता है। वो हमारी सम्पति होती है और उन रुपयो पर हमारा हक होता है। इन आधार पर Cash in hand का Nature Assets होता है।