Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Current Assets Group in Tally Prime in Hindi

What is Current Assets - करंट एसेट्स क्या है?

"Current Assets ऐसे Assets होते है जिनको आप Cash में बदल सकते है एक साल के अंदर।"
"वो सम्पति जो कभी घटती है। कभी बढ़ती है यानी चलती है। वो सम्पतिया जो अगले एक साथ में कभी नगद में बदल जाती है।"

Current Assets में कौन-कौन से Ledger बनते है? 

Current Assets Group इसमे कोई भी Ledger बनाने की जरुरत नही है। लेकिन इसके subgroup है जो भी लेजर बनाने होते है उसी में बनते है तो हम यहा पर ये देखते है कि कौन-कौन से Subgroup Current Assets Group में आते है। Current Assets के अंदर कोई लेजर नही होते है। Current Assets जो हमारे दुसरे Group है वो आते है। जो निम्न है- 

  1. Cash-in-Hand
  2. Bank Account
  3. Loan & Advance Assets
  4. Sundry Debtors 
  5. Deposit Assets 
  6. Stock in Hand

Nature of Current Assets

Group के नाम में ही जुडा हुआ है Assets और अब तक जो समझा है वो साफ पता चलता है कि यहा पर उन सम्पतियो की बात हो रही है जो हमारी सम्पती है तो इस Bases पर Current Assets का Nature Assets का होता है। 

Post a Comment

0 Comments