What is Digi Locker|डिजिलॉकर क्या है? 

https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Digi Locker

आज हम आपको Digi Locker App की जानकारी दे रहे है।
भारत सरकार व्दारा शुरु की गयी Digi Locker Service आपको आपके महत्वपुर्ण सरकारी दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सम्पत्ति कर रशीद, आयकर रिटर्न इत्यादि डिजिटल रुप से मुफ्त मे अपलोड और स्टोर करने की सुविधा प्रदान करती है।

Digi Locker  के लिये क्या आवश्यक है! 

  • इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होन आवश्यक है।
  • इस ऐप का फायदा यह है कि आपको बार-बार अपने Original Documents का प्रयोग नही करना होता है।

 Digi Locker क्यूँ जरुरी है? 

  • जब हम किसी सरकारी नौकरी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है तो हमे कई सारे Document (दस्तावेज़) साथ मे ले जाने पडते है, जो न केवल मुश्किल होता है बल्कि अशुरक्षित भी होता है।
  • इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुऐ भारत सरकार ने सभी के लिए एक पर्सनल क्लाउड स्टोरेज या ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध करवाने के ले Digi Locker को लांच किया है।
  • Digi Locker की सबसे खास बात यह है कि आप इससे कही भी और कभी भी अपने Document का उपयोग कर सकते है जैसे ट्रैफिक पुलिस को दिखाने के लिए, रेल यात्रा के दौरान, वेरिफिकेशन के लिए या फिर ऐसा कोई भी काम जहॉ आपको अपने गवर्मेन्ट डॉक्युमेंट दिखाने होते है तो उस समय आप Digi Locker में गवर्मेंट डिपार्टमेंट व्दारा issue किए हुए Documents (दस्तावेज़) दिखा सकते है।

Digi Locker कैसे प्रयोग करें

  • Digi Locker को Mobile App और Website दोनों की सहायता से उपयोग किया जा सकता है।
इस पोस्ट में हम आपकों Digi Locker Mobile App के व्दारा उपयोग करना सीखा रहे है।
  • हम आपको यहॉ पर एक और खास बात बता दे कि Digi Locker में आप जिस तरह भी Account बनाए या मोबाईल ऐप से या फिर वेबसाइट के माध्यम से यह अकाउंट ऑनलाइन ही रहता है।
  • इन दोनो माध्यम से आप भविष्य मे कभी अपने Document को Access कर सकते है।
  • यानि Digi Locker खोलकर अपने Document (दस्तावेज़) देख सकते है या दिखा सकते है। और यदि किसी कारणवश आपका मोबाइल खो भी जाता है तो आप नए मोबाइल में Digi Locker App व्दारा install करके अपने Digi Locker अकाउंट में Register Email Id या मोबाइल नम्बर और पासवर्ड से Digi Locker में दुबारा लॉग इन कर सकते है।

Hot to Download Digi Locker App in Mobile

Digi locker को अपने फोन में download करने के लिए phone मे दिखाइ दे रही ऐप मेँ से Play Store को touch करें। 
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Play Store
Link: Digi Locker App Download
  • Search bar मे टच करें Digi locker type करते ही Search bar मे Digi Locker दिखाई डाइ रहा है। इसे टच करे। 
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Search in google play store 
  • इसे टच करते ही Digi Locker Install करने वाला Page खुलेगा। 
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Install in Digi Locker 
  • यहा पर install option पर टच करें। 
  • App install हो जाने पर दो option दिखाई देगी। 
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
How to Open Digi Locker in Phone
  • आप चाहे तो आप यही से ओपेन करके इसका उपयोग कर सकते है और भविष्य में इसका उपयोग करने के लिए अपने फोन में दिख रही ऐप मे से Digi Locker App पर Touch करके भी open कर सकते हैं। 
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
How to Sign Up in Digi Locker
  • यहा Digi Locker का home page है। यहा पर Sign Up पर Touch करें। 
  • Sign UP टच करते हि ये Page दिखाइ पडेगा। 
  • यहा पर मोबाइल नम्बर डाले इसे Digi locker में Sign Up करना चाहते है। 
  • मोबाइल नम्बर डालने के बाद Continue पर टच करते ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा और यहा पर डालना होगा। 
  • यहा पर आपको डिजी लॉकर के लिए अपना  mobile number या Aadhaar डालना होगा जोकि भविष्य में आपके Digi Locker Account मे login होने के लिए user name की तरह काम करेगा। 


https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Verify Digi Locker in OTP
  • अब continue पर टच करें।
  • continue पर टच करते ही यह पेज दिखाइ पडेगा। 
  • जिसमे हमे Name, Date of Birth, Gender और Email (email जरुरी नही है) भरना पडेगा। 
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Create Your Profile
  • भरने के बाद हमें Submit पर Touch करना होगा। 
  • Sign up करते ही इस स्क्रिन पर एक मैसेज लिखा हुआ दिखाइ देगा यहा लिखा हूआ है।
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html
Digi Locker 'Issued Documents' are at par with original documents as per IT Act


  • (Digi Locker 'Issued Documents' are at par with original documents as per IT Act.) इसका मतलब है। कानुनी अधिसुचना के अनुसार Digi Locker में जारी किये गये यानि issue किया दस्तावेज वास्तविक दस्तावेज के बराबर है।
https://shatotorial.blogspot.com/2019/12/what-is-digi-locker.html