Header Ads Widget

Responsive Advertisement

How to Compress Image in MS Word in Hindi | MS Word में Image को Compress कैसे करें।

एम एस वर्ड 2016 के इस अध्याय में Format Tab के Adjust Block के अंतर्गत आज आप सीखेंगे। Compress Pictures (पिक्चर कंप्रेस) करना। 

https://www.shatishtutorial.com/2021/09/compress-pictures-in-word.html
Compress Pictures in Word

Compress Pictures in Word

Compress Pictures हमे तब काम आता है। जब हमें ईमेल में बडी फाइल भेजनी हो और वो फाइल साइज ज्यादा होने के कारण batch नही होती हैं। तो Compress picture की सहायता से आप इमेज की फाइल साइज कम कर सकते हैं। इससे इमेज Dimensions या Quality पर कोई फ़र्क नही पडेगा। यानी इमेज वैसे कि वैसे दिखेगी।

Compress Pictures in Word

  • इमेज को सेलेक्ट करने के बाद इस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • ये देखिए एक window ऑपन हुई हैं।👇 
Compress Pictures

Compression options: 

  • Apply only to this pictures:
जो कि पहले से सेलेक्ट है मतलब केवल एक पिक्चर कम्प्रेस होगी। दुसरा है। 
  • Delete cropped areas of pictures:
ये भी पहले से select है इसका मतलब ये है यदि आप पिक्चर को Crop करते है तो ये ऑप्शन Crop किये गए Area (एरिया) को हटा कर pictures (पिक्चर) को Compress (कम्प्रेस) करेगा।

Resolution

  • उसके निचे जो ऑप्शन है Selected है। वो Use default Resolution मतलब जो डॉक्युमेंट का फाइल साइज है, वैसा का वैसा रहेगा। और यदि आप ईमेल भेजने के लिए document file की साइज कम्प्रेस करना चाहते हैं।
File Compress for Email
  • तो इसके उपर वाला ऑप्शन मतलब Email select कर सकते हैं। 
  • इतना करने के बाद Ok पर क्लिक कर दें। 
  • इस तरह आप एक पिक्चर का साइज कम्प्रेस कर सकते हैं। 
एम एस वर्ड 2016 के इस अध्याय में Format Tab के Adjust Block के अंतर्गत आज आप सीखेंगे। पिक्चर कंप्रेस करना। इसके पहले वाली पोस्ट में आपने जाना था। Pictured Format  के अंतर्गत Adjust Block के तहत Remove background, Corrections, Color और Artistic Effects का उपयोग करना।

अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और MS Word की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को  Like 👍 करें।

Post a Comment

0 Comments