https://www.shatishtutorial.com/2021/07/ccc-computer-glossary.html
CCC Computer Glossary

SN Name Use
1 Active Cell एक्टिव सेल The cell used in the spreadsheet in which the user is working. सेल (cell), जिसमें यूजर कार्य कर रहा होता है, एक्टिव सेल कहलाता है।
2 Active Window एक्टिव विन्डो The windows present in the computer, which is currently active by the user, is called the active window. कम्प्यूटर में उपस्थित वह विन्डो, यूजर व्दारा वर्तमान समय में सक्रिय है, एक्टिव विन्डो कहलाते है।
3 Algorithm एल्गोरिथ्म The sequence of instructions given to a computer by which a task is completed is called algorithm. कम्प्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेशों का वह क्रम, जिसके व्दारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है, एल्गोरिथ्म कहलाता है।
4 Alignment एलाइनमेण्ट The process of arranging paragraph is called alignment. पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया एलाइनमेंट कहलाती है।
5 ALU (Arithmetic Logic Unit) It can perform a large number of Arithmetical and logical calculations. यह अधिक संख्या में अर्थमैटिक तथा लॉजिकल गणनाएँ कर सकता है।
6 Antivirus एण्टीवायरस Antivirus is a group or program of instructions by which the computer is protected from virus damage. एण्टीवायरस निर्देशों का समूह अथवा प्रोग्राम होता है, जिसके व्दारा कम्प्यूटर को वायरस से होने वाली क्षति से बचाया जाता है।
7 AI (Artificial Intelligence) In computer language, the ability to think, understand and reason in conformity with human qualities is called artificial intelligence. मानवीय गुणों के अनुरूप सोचने, समझने एवं तर्क करने की क्षमता को, कम्प्यूटर की भाषा में आर्टिफिशियल इण्टेलिजिएंस कहते है।
8 Bit बिट A binary digit i.e., 0 or 1 is called a bit. It is the smallest unit of computer. बाइनरी अंक अर्थात 0 या 1 को बिट कहा जाता है। यह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है।
9 Byte बाइट 8 बिटों को सम्मिलित रुप से बाइट कहा जाता है। एक किलोबाइट में 1024 बाइट्स होती है। कम्प्यूटर की मेमोरी को मेगाबाइट में मापा जाता है।
10 Browser ब्राउजर Software that displays html files as web pages. वह सॉफ्टवेयर जो HTML फाइलों को वेब पेजों के रुप में प्रदर्शित करता है।
11 Bus बस A type of path that carries data or electronic signals from one place to another. एक प्रकार क वह मार्ग है, जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिगनल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है।
12 Bug बग This is a type of error found in programs present in the computer. यह एक प्रकार की त्रुटि होती है, जो कम्प्यूटर मैं उपस्थित प्रोग्रामों में पाई जाती है।
13 Cell सेल The part made from column and row is called cell. कॉलम और रॉ से निर्मित भाग को सेल कहा जाता है।
14 Client Computer क्लाइण्ट कम्प्यूटर A Computer that provides information exchange to servers in a network is called a client computer. वह कम्पयूटर, जो नेटवर्क में सर्वर को सूचना के आदान-प्रदान की सेवा प्रदान करता है, क्लाइण्ट कम्प्यूटर कहलाता है।
15 ClipArt क्लिपआर्ट It is a group of pictures and images present in a computer. यह कम्प्यूटर में उपस्थित चित्रों तथा इमेजो का एक समूह है।
16 Compiler कम्पाइलर It convert High level language into machine language. यह उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
17 Computer Aided Design It used in the construction, modified analysis or optimization of a design in a computer system. किसी कम्प्यूटर सिस्टम में डिजाइन के निर्माण, मॉडिफाई, विश्लेषण या अनुकूलन में कम्प्यूटर एडेड डिजाइन का प्रयोग किया जाता है।
18 CD-ROM सीडी-रोम It is a storage device made of plastic and data is stored with the help of laser beam. यह भण्डारण युक्ति है, जोकि प्लास्टिक की बनी होती है तथा इसमें डाटा लेजर बीम कि सहायता से स्टोर किया जाता है।
19 Cookie कुकी An HTTP cookie is a small piece of data stored on the user’s computer by the web browser while browsing a website. एक एचटीटीपी कुकी वेबसाइट ब्राउज करते समय वेब ब्राउजर व्दारा उपयोगकर्ता के कम्प्यूटर पर संग्रहीत डेटा का एक छोटा सा टुकड़ा है।
20 Debugging डीबगिंग Debugging is the process of finding and correcting mistakes in the given data and program. दिए गए डाटा तथा प्रोग्राम में गलतियों को ढूढने तथा उन्हें सही करने की क्रिया डीबगिंग कहलाती हैं।
21 Dial-Up Line डायल अप लाइन The line by which the communication system is established is called a dial-up line. वह लाइन, जिसके व्दारा संचार व्यवस्था स्थापित की जाती है, डायल अप लाइन कहलाती हैं।
22 Domain Name डोमेन नेम It is used to identify and locate connected computers on the Internet. यह इंटरनेट पर जुडे हुए कम्प्यूटर को पहचाहने व लोकेट करने में काम आता है।
23 Dots Per Inch Print resolution is measured in dots per inch (or “DPI”) प्रिंट रिजॉअल्यूशन को डॉट्स प्रति इंच (या “डीपीआई”) में मापा जाता है।
24 Ethernet इथरनेट It is a modern technology, which is used to connect local computers in LAN. यह आधुनिक तकनीक है, जिसका प्रयोग LAN में स्थानीय कम्प्यूटरो को जोडने के लिए किया जाता है।
25 Expansion Slot एक्सपेंशन स्लॉट The space above the motherboard, to which the computer’s capacity is added by adding other accessories, is called the expansion slot. मदरबोर्ड के ऊपर का स्थान, जिस पर अन्य सहायक उपकरण को जोडकर, कम्प्यूटर की क्षमता बढ़ाई जाती है, एक्सपेंशन स्लॉट कहलाता है।
26 Firewall फायरवॉल It is a group of hardware and software, which is used to protect the network. यह हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का समूह होता है, जिसका प्रयोग नेटवर्क की सुरक्षा की दॄष्टि से किया जाता है।
27 Freeware फ्रीवेयर It is a form of software distribution, which is available at no charge. यह एक सॉफ्टवेयर का समूह होता है, जिसका प्रयोग नेटवर्क की सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है।
28 GIGO जीआईजीओ Garbage in garage out is the error that comes in the output due to incorrect data inputted and programmed. Garbage in Garbage Out. वह त्रुटि है, जो इनपुट किए गए गलत डाटा तथा प्रोग्राम के कारण आउटपुट में आती है।
29 GUI (Graphical User Interface) Use of these icons on a pointing device; As-is done through the mouse. इन आइकन का प्रयोग किसी पॉइंटिंग डिवाइस; जैसे- माउस के माध्यम से किया जाता है।
30 Hacker हैकर a person making unauthorized entry on another person’s computer is called a hacker. किसी अन्य वक्ति के कम्प्यूटर पर अनाधिकृत प्रवेश (Unauthorized access) परने वाला व्यक्ति हैकर कहलाता है।
31 Home Page होम पेज The first page to open on the website is the home page. वेबसाइट को खोलने पर सबसे पहले खुलने वाला पृष्ट होम पेज कहलाता है।
32 HTTP Hyper Text Transfer Protocol is a protocol which allows the fetching of resources, such as HTML documents. हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल एक ऐसा प्रोटोकॉल है जो संसाधनो को लाने की अनुमति देता है, जैसे HTML दस्तावेज।
33 IP Address Each computer connected to the Internet has a unique address. इण्टरनेट से जुड़े प्रत्येक कम्प्यूटर का एक यूनिक एड्रेस होता है, जिसे IP एड्रेस कहा जाता है।
34 Interpreter इण्टर्प्रिंटर It converts high-level language into machine language. इसके द्वारा उच्चस्तरिय भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित किया जाता है।
35 Icon आइकन These are small graphical icons, which are displayed on a computer screen. ये छोटे ग्राफिकल चिन्ह होते है, जो कम्प्यूटर स्क्रिन पर प्रदर्शित होते है।
36 JPEG JPEG mean Joint Photographic Experts Group. This is the format used for digital photography. यह डिजिटल फोटोग्रॉफी के लिए प्रयोग होने वाले प्रारुप है।
37 MAC address It is a hardware identification Number. यह एक हार्डवेयर आइडेंटिफिकेशन नम्बर होता है।
38 Netiquette नेटकेट Netiquette is a combination of the words network and etiquette and is defined as a set of rules for acceptable online behavior. नेटिकेट शब्द नेटवर्क और शिस्टाचार क एक सन्योजन है और इसे स्वीकार्य ऑनलाइन व्यवाहार के लिए नियमो के एक सेट के रुप में परिभाषित किया गया है।
39 Open Source ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर It is software that is distributed with source code. यह एक सॉफ्टवेयर है, जिसे सोर्स कोड के सात वितरित किया जाता है।
40 NIC (Network Interface Card) It is used to connect a personal computer to a network. इसका प्रयोग व्यक्तिगत कम्प्यूटर को किसी नेटवर्क से जोडने के लिए किया जाता है ।
41 Output आउटपुट the result given by the computer is called output. कम्प्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम आउटपुट कहलाता है।
42 Program प्रोग्राम A group of instructions is called a program. निर्देशो के समूह को प्रोग्राम कहते है।
43 Protocol प्रोटोकॉल The set of rules that id in data transmission between two computers is called a protocol. दो कम्प्यूटरो के बीच डाटा संचरण में सहायक नियमो का समूह प्रोटोकॉल कहलाता है।
44 Proprietary Software it is also known as non-free software, or closed-source software, is computer software for which the software’s publisher or another person retains intellectual property rights – usually copyright of the source code, but sometimes patent rights. इसे गैर-मुक्त सॉफ्टवेयर या क्लोज्ड-सोर्स सॉफ्टवेयर के रुप में भी जाना जाता है, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसके लिए सॉफ्टवेयर का प्रकाशक या कोई अन्य व्यक्ति इंटैलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को बनाए रखता है – आमतौर पर स्त्रोत कोड का कॉपीराइट होता है, लेकिन कभी-कभी पेटेंट राइट्स।
45 Qwerty क्वेर्टी it is a standard computer keyboard. यह एक स्टैण्डर्ड कम्प्यूटर कीबोर्ड है।
46 Reboot this is a process to shut down the computer and restart it. यह कम्प्यूटर को बंद कर दोबारा स्टार्ट करने वाली प्रक्रिया है।
47 Register A register is type of computer memory in which data is stored. रजिस्टर एक कम्प्यूटर मेमोरी का टाईप है, जिसमें डाटा स्टोर किया जाता है।
48 Template It is a predefined document that is stored in the computer. एक पूर्वनिधारित डॉक्यूमेंट है, जो कम्प्यूटर में स्टोर रहता है।
49 Virus Viruses are programs that negatively impact the computer. वायरस वो प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर पर नकारत्मक प्रभाव डालते है।
50 Zoom By this, a picture or object is enlarged. इसके द्वारा, किसी चित्र या ऑब्जेक्ट को बड़ा करके देखा जाता है।