Header Ads Widget

Responsive Advertisement

How to Calculate Additional Ledger in Tally Prime in Hindi

How to Calculate Additional Ledger in GST



जब कई बार Purchase या Sales की Entry में आइटम के साथ उसमे कुछ Additional Ledger भी जुडे होते हैं. जैसे- Packing Charges, Transportion Charges or Discount Charges यदि हम चाहते है कि इन Additional Ledger के ऊपर जो भी Charges जुड़ रहे है या जो Discount कम हो रहे हैं। उनके बाद GST Calculate हो तो हम कैसे करेंगे तो आईये सिखते हैं।

इसके लिए कुछ Ledger Create कर लेंगे जो इस प्रकार हैं-

  • Ledger Create के बाद हम Accounting Voucher में आकर Entry Post कर लेंगे। 

Transaction

  • Transaction करने के लिए जाए- Gateway of Tally -- Transaction (Voucher) -- Purchase Voucher (F9).

  • अब  Tax Analysis देखने के लिए Related Reports में Tax Analysis को Select करेंगे। 

  • Related Reports में GST - Tax Analysis को select करेंगे। 

👇👇👇👇👇

  • जब हम Tax Amount में जाकर देखते है तो मालुम पडता है कि 7188.00 रु पर CGST 646.92 रु. और SGST 646.92 रु. जबकि रु 7188.00 रु पर रु 188.00 रु. Discount मिला था।
  • Supplier ने हमसे 1293.84 रु. Tax लिया था इसके लिए हम Discount के Ledger में जाकर Setting करना पडेगा.
  • Discount Ledger के उपर कर्सर लाकर CTRL+Enter बटन प्रेस करेगे, GST को Not Applicable करेंगे. निचे दिखये गये स्क्रिन मे प्रदर्शित हैं. 

  • Ctrl + Enter Press करने पर Ledger Alteration की window खुल जाएगी।
  • अब निचे बताये गये ऑप्शन को set कर लेंगे। 
  • सेव करने के लिए Enter प्रेस करें या Ctrl + A. 
  • अब ऐसा करते ही Tax Amount change हो जाएगा। 
  • Alt +A Press करके Tax Analysis देख सकते है कि Product पर कितना Discount और कितना Tax  कैलकुलेट हुआ.



अगर हमारी यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगे तो हमारे ब्लोग को Follow जरुर करे क्यूकि हम इस तरह काई और post लाते रहेगे.

Post a Comment

0 Comments